नॉलेज बैंक
UPSC / श्रेयांश ने कहा, एक टॉपिक पर दो पेज लिखने की प्रेक्टिस करें
जनरल स्टडी की तैयारी के लिए अपने बनाए हुए शार्ट नोट्स को रिवाइज करें
देश के चुनिंदा यूनिकॉर्न्स में शामिल हुआ ड्रीम-11 फैंटसी गेमिंग एप
ड्रीम 11, गुगल प्ले पर मौजुद नहीं होने के बाद भी 45 मिलियन यूजर्स के बीच लोकप्रिय है
आलोचनाओं के लिए तैयार रहें, प्रदर्शन से दें जवाब : पूनम यादव
यह भारतीय लेग स्पिनर हाल ही आईसीसी की वुमन्स टी-20 रैंकिंग में दूसरी रेटिंग प्राप्त कर चर्चा में है
एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट: नीमच की आंचल मध्य प्रदेश से इकलौती चुनी गई
पिता चलाते हैं चाय की दुकान, परिवार की पहली लड़की जो एयरफोर्स में जाएगी।
14 साल में पहली बार CBSE में किसी के आए 499/500 नंबर, बताया ऐसे पाई सफलता
सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता। इसके लिए आपको हर रोज मेहनत करनी पड़ती है।

कितने घंटे पढ़ाई की, कभी गिने ही नहीं- मेघना, CBSE 12th टॉपर
यह लगातार चौथी बार है, जब CBSE 12th में टॉप पोजीशन पर किसी लड़की का नाम है। मेघना से पहले रक्षा गोपाल, सुकीर्ति गुप्ता और एम गायत्री यह कारनामा कर चुकी हैं।
एग्जाम से कुछ घंटे पहले पिता की मौत, 98.25% से पास की 12वीं
मैथ्स के पेपर के दिन ही उसके पिता को हार्ट अटैक आ गया।
मिलिए 3 फुट 2 इंच की आईएएस अफसर से, मोदी भी हैं जिनके मुरीद
आरती ने खुले में शौच से मुक्ति के लिए बंको बीकाणो अभियान चलाया था, जिसकी तारीफें आज भी की जाती हैं।
CGBSE: 10th टॉपर बोले- घंटों पढ़ने से नहीं, फोकस करने से मिली सफलता
10वीं में 98.33% लाकर टॉप करने वाले यज्ञेश सिंह चौहान का कहना है कि एग्जाम से पहले टाइम मैनेजमेंट जरूरी है, ताकि सभी सब्जेक्ट्स पर ध्यान जाए।
रेलवे के फ्री वाई-फाई से कुली ने की पढ़ाई, पास किया सिविल सर्विस एग्जाम
श्रीनाथ पिछले 5 सालों से केरल के मुन्नार जिले में एर्णाकुलम रेलवे स्टेशन पर कुली का काम कर रहे हैं। काम करते-करते ही उन्होंने फ्री वाई-फाई से अपनी तैयारी की।
