डिस्टेंस लर्निंग कोर्स से रिच करें अपना CV, इन 10 वेबसाइट्स से मिलेगी मदद
एजुकेशन डेस्क। ओपन यूनिवर्सिटीज़ केवल दूर बैठे छात्रों को कम खर्चे में शिक्षा के अवसर मुहैया नहीं करातीं, बल्कि हाई प्रोफाइल युवाओं को ऐसे कोर्स ऑफर करती हैं, जो उनके सीवी को स्ट्रॉन्ग कर सकें। पिछले कुछ सालों में ओपन यूनिवर्सिटीज़ की पॉपुलैरिटी युवाओं के बीच काफी बढ़ी है। पहले जहां ये यूनिवर्सिटीज़ सिर्फ ग्रामीण या गरीब छात्रों के लिए पढ़ाई का माध्यम थीं, वहीं आज इन यूनिवर्सिटीज़ में ऐसे-ऐसे कोर्स ऑफर किए जाते हैं, जो आज के युवाओं और समाज की जरूरत है। आज डिस्टेंस लर्निंक का क्रेज भी युवाओं के बीच बहुत देखने को मिल रहा है। ऐसे में अक्सर कन्फ्यूजन बनी रहती है कि कौन सी यूनिवर्सिटी अच्छी है और वहां से कौन से कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए bhaskareducation.com अपने रीडर्स को देश की 10 यूनिवर्सिटीज़ की वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा है, जो ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग का कोर्स ऑफर करती हैं।
10 ओपन यूनिवर्सिटीज़ की वेबसाइट्स
1. इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी : www.ignou.ac.in
2. नालंदा यूनिवर्सिटी, बिहार : nalandaopenuniversity.com
3. मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय : bhojvirtualuniversity.com
4. तमिलनाडु ओपन यूनिवर्सिटी : www.tnou.ac.in
5. पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ : www.pssou.ac.in
6. कृष्णकांत हांडिकी स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी, असम : www.kkhsou.in
7. उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय : www.uou.ac.in
8. वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा : www.vmou.ac.in
9. सिम्बायोसिस सेंटर फॉर डिस्टेंट लर्निग : www.scdl.net
10. स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग : www.sol.du.ac.in
UGC से मान्यता प्राप्त ओपन यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें

Next News
डिस्टेंस लर्निंग के लिए UGC की मंजूरी जरूरी, 1 मई तक इंस्टीट्यूट्स से मांगे आवेदन
ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन के लिए अब हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट और यूनिवर्सिटीज़ को UGC से मंजूरी लेनी होगी।
ऑनलाइन कोर्सेज़ के लिए गवर्नमेंट का पोर्टल है 'Swayam', जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल?
स्वयं पोर्टल पर अवेलेबल कोर्स पूरी तरह से फ्री हैं और इसे फ्री में भी यूज किया जा सकता है।