SBI में इंटर्नशिप का मौका, 15 मई लास्ट डेट; 24,000 मिलेगा स्टाइपेंड
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में इंटर्नशिप करने का मौका मिल रहा है। दरअसल, सोशल वर्क करने वाली SBI फाउंडेशन 'रिसर्च इंटर्न' के नाम से एक प्रोग्राम लेकर आई है। 2 महीने तक चलने वाले इस प्रोग्राम के तहत इंटर्नशिप करने पर 24 हजार रुपए का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। इसके तहत अप्लाय करने वालों को रोजगार, डिसएबिलिटी और सोशल रिसर्च के क्षेत्र में एक प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा।
SBI इंटर्नशिप से जुड़ी सारी बातें
- SBI फाउंडेशन में इंटर्नशिप करने के लिए इंटरेस्टेड कैंडिडेट को 15 मई तक अप्लाय करना होगा।
- इस इंटर्नशिप के लिए लोकशन मुंबई का नरीमन पॉइंट होगा और यहीं पर प्रोजेक्ट पर काम करना होगा।
- इंटर्नशिप 2 महीने की होगी और इसके लिए हर महीने 12,000 रुपए मिलेंगे। यानी पूरी इंटर्नशिप के लिए 24,000 रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा।
ये है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- इस इंटर्नशिप के लिए मास्टर्स डिग्री होल्डर कोई भी व्यक्ति अप्लाय कर सकता है। साथ ही ह्यूमैनिटी डिग्री होल्डर या स्टूडेंट भी अप्लाय कर सकते हैं।
- कैंडीडेट को सोशल या पब्लिक पॉलिसी की समझ हो।
- उसमें तथ्यों और सोर्सेज के बेस पर आर्टिकल तैयार करने की योग्यता हो।
- एक्सेल और ग्राफिकल प्रेजेंटेशन के जरिए डाटा एनालिसिस कर सके।
- इंडिपेंडेंट रूप से काम और प्लानिंग कर सके। साथ ही डेडलाइन पूरी करने के लिए वर्कलोड को वरीयता के क्रम में रखने की समझ हो।
ये होगा काम
- इंटर्नशिप के दौरान रिसर्च इंटर्न को कंटेंट और डाटा एनालिसिस, रिसर्च या पॉलिसी वर्क, पॉलिसी एनालाइजेशन और इंटरप्रिटेशन, स्टेटिस्टिक्स, सही और गलत प्रणालियों की पहचान, रिपोर्ट तैयार करना आदि जैसी चीजों पर काम करने होगा।

Next News
टेक्नोलॉजी और प्रोग्रामिंग में इंटरेस्टेट कैंडिडेट्स के लिए 10 बेस्ट करियर ऑप्शन
नए सॉफ्टवेयर, मोबाइल एप्लीकेशन, डाटाबेस मैनेजनेंट में इंटरेसट रखते हैं तो बताए गए कोर्स आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं।
फ्रेशर से लेकर एक्सपीरियंस तक, सभी कैंडिडेट्स के लिए प्राइवेट कंपनियों में वैकेंसी
बड़ी प्राइवेट कंपनियों में वैकेंसी निकली हैं।