रेलवे ग्रुप D: 2013 में हिस्ट्री से पूछे गए थे ज्यादा सवाल, कुछ ऐसा था पैटर्न
RRB Exam : रेलवे में करीब 90 हजार पदों पर भर्तियां की जानी हैं। इसमें भी सबसे ज्यादा 62,907 वैकेंसियां ग्रुप D लेवल के लिए हैं, जबकि 26,502 वैकेंसियां ग्रुप C के लिए। अगर ग्रुप डी की बात करें तो इसमें पहले चरण में कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। इसमें 90 मिनट में 100 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों में मैथ्स और रिजनिंग के अलावा करीब 50 प्रतिशत सवाल जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स के होंगे। जनरल नॉलेज के सवाल कैसे हो सकते हैं, इसके लिए आज हम लाए हैं दिसंबर 2013 में हुई ग्रुप डी एग्जाम के पेपर से कुछ चुनिंदा सवाल। हम साथ ही इनके जवाब भी दे रहे हैं।
सवाल 1: शेख निजामुद्दीन औलिया किनके शिष्य थे?
जवाब : बाबा फरीद के
सवाल 2: शिवाजी का जन्म कहां हुआ था?
जवाब : शिवनेरी में
सवाल 3: नाग क्या है?
जवब: एंटी टैंक मिसाइल
सवाल 4: हॉर्नबिल फेस्टिवल कहां मनाया जाता है?
जवाब : नगालैंड में
सवाल 5: विजुअली हैंडिकैप्ड के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट कहां स्थित है?
जवाब : देहरादून में
सवाल 6: चौगान खेलते समय गिरने से दिल्ली के किस सुल्तान की मृत्यु हो गई थी?
जवाब : कुतुबउद्दीन ऐबक की
सवाल 7: किस देश में अराकान योमा स्थित है?
जवाब : म्यांमार में
सवाल 8: राजा ओडेयार ने किस राज्य की स्थापना की थी?
जवाब : मैसूर
सवाल 9: ट्रॉइटन किस ग्रह का सबसे बड़ा चांद है?
जवाब : नैप्च्यून
सवाल 10: आजाद हिंद फौज की स्थापना 1943 में कहां हुई थी?
जवाब : सिंगापुर में
सवाल 11: 'अष्टाधायी' नामक ग्रंथ किसने लिखा था?
जवाब : पाणिनी ने
सवाल 12: जहांगीर का मकबरा कहां स्थित है?
जवाब : लाहौर में
सवाल 13: मानव शरीर में सबसे बड़ी सेल कौन सी होती है?
जवाब : नर्व सेल
सवाल 14: ग्रैंड स्लैम किस खेल से जुड़ा हुआ है?
जवाब : लॉन टेनिस से
सवाल 15: भारतीय संविधान की प्रस्तावना में कितनी बार संशोधन हुए हैं?
जवाब : एक बार

Next News
ऑनलाइन एग्जाम होने से Railway ने कटने से बचाए 10 लाख पेड़
रेलवे ने ऑनलाइन टेस्ट में इस्तेमाल होने वाली अलग-अलग भाषाओं वाली प्रश्न पुस्तिकाओं को ऑनलाइन फॉर्मेट में बदला है। इन पदों के लिए देशभर से करीब पौने तीन
रेलवे : असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन का एग्जाम 9 अगस्त को
टेस्ट मल्टीपल चॉइस पद्धति पर होगा और हरेक गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग होगी।