MP PPT 2018 : 15 अप्रैल को होगा स्टेट लेवल प्री-पॉलीटेक्निक टेस्ट
एजुकेशन डेस्क। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (एमपी-पीईबी) द्वारा MP-PPT 2018 अब 15 अप्रैल काे होने जा रहा है। मध्यप्रदेश प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट (एमपी पीपीटी 2018) मध्य प्रदेश के स्टेट गवर्निंग पॉलीटेक्निक इंस्टीट्यूट्स, स्टेट फंड से संचालित प्राइवेट और गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेजों में चल रहे विभिन्न डिप्लोमा काेर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित किया जा रहा है। यह मध्यप्रदेश का स्टेट लेवल ऑनलाइन एग्जाम है। MP-PPT 2018 के एडमिट कार्ड एग्जाम से पहले तक डाउनलोड किए जा सकते हैं।
10'th बेस सिलेबस से चयन
प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट में 10'th के सिलेबस से प्रश्न पूछे जाते हैं। दो घंटे के एग्जाम के दौरान कैंडिडेट से 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। मल्टीपल चॉइस वाले इन प्रश्नाे में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स तीनों से 50-50 प्रश्न शामिल होंगे। इस टेस्ट को क्लीयर करने के बाद स्टूडेंट्स को प्रदेश के लगभग 150 इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन मिल सकेगा। सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और कम्प्यूटर इंजीनियरिंग ब्रांचेस में चल रहे कोर्सेस के लिए इन सभी इंस्टीट्यूट्स में 45 से लेकर 120 तक सीट्स अवेलेबल हैं।
18 सेंटर्स में एग्जाम
MP-PPT आॅनलाइन एग्जाम प्रदेश के 18 जिलों में आयोजित किया जा रहा है। इनमें मुख्य रूप से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, मुरैना, सतना, सागर, रायसेन, रतलाम, मंदसौर, खंडवा, खरगोन, सीधी, रीवा, बालाघाट और छतरपुर जिले शामिल हैं। रिजल्ट के बाद मैरिट लिस्ट के अाधार पर स्टूडेंट की काउंसिलिंग होगी, जिसमें वे अपनी पसंद के कॉलेज में एडमिशन ले सकेंगे। अन्य जानकारी के लिए इस लिंक www.peb.mp.gov.in पर जाएं।
फैक्ट्स ऑफ MP-PPT
- एग्जाम डेट - 15 अप्रैल
- फर्स्ट शिफ्ट टाइम - सुबह 9 से 11 बजे तक
- सैकेंड शिफ्ट टाइम - दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक
- रिजल्ट डेट टेंटेटिव - जून फर्स्ट वीक

Next News
JEE MAIN-2018: मैथ्स हल करने में लगा आधे घंटे से ज्यादा समय, फिजिक्स पोर्शन भी रहा टफ
जेईई मेन-2018 का ऑफलाइन पेपर भोपाल में 14 सेंटर पर हुआ, शामिल हुए लगभग 5 हजार स्टूडेंट्स, ऑनलाइन 15 व 16 अप्रैल को।
जेईई मेन ऑनलाइन एग्जाम : शॉर्ट नोट्स पर ज्यादा ध्यान दें, नए सिरे से न करें स्टडी
जेईई मेन का ऑनलाइन एग्जाम की तैयारी के संबंध में एक्सपर्ट ने दिए टिप्स।ऑनलाइन परीक्षाएं 15 एवं 16 अप्रैल को होगी।