केरल बोर्ड: 12th क्लास का रिजल्ट डिक्लेयर, 84% स्टूडेंट्स पास
केरल बोर्ड: 12th क्लास का रिजल्ट डिक्लेयर, 84% स्टूडेंट्स पास
एजुकेशन डेस्क। केरल डायरेक्टरेट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) ने आज 12th क्लास का रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेब साइट keralaresults.nic.in पर अपलोड कर दिया है। इस साल केरल के कन्नूर जिले के 86.75% स्टूडेंटस पास हुए जो इस साल का डिस्ट्रिक्ट वाइज़ सबसे ज्यादा पासिंग परसेंट है जबकि सबसे कम पासिंग परसेंटेज पथानामथिट्टा जिले का रहा, जहां 77.16% स्टूडेंट्स पास हुए।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- केरल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाएं।
- यहां पर '12th रिजल्ट' की लिंक पर क्लिक करें।
- वहां पर अपना रोल नंबर और बाकी की जानकारी दें और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इतना करते ही रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
मार्च में हुए थे 12th बोर्ड के एग्जाम
-12th के एग्जाम केरल, महे, लक्षद्वीप और गल्फ कन्ट्रीज में आयोजित किए गए थे। यह एग्जाम 7 से 27 मार्च को हुए थे। जिसमें 4.42 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे।
ऐसा रहा 2018 केरला बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट
- केरल, लक्षद्वीप और माहे में 2076 सेंटर्स पर एग्जाम हुए थे। जिसमें 4.42 लाख से ज्यदार स्टूडेंटस ने एग्जाम दिए थे।
- 3.72 लाख स्टूडेंट्स ने रेगुलर स्ट्रीम और 69,971 स्टूडेंट्स ने ओपन स्ट्रीम से एग्जाम दिए थे।
ऐसा रहा स्ट्रीम के मुताबिक रिजल्ट
- साइंस स्ट्रीम में 85.91% स्टूडेंट्स पास हुए।
- ह्यूमैनिटी स्ट्रीम में 76.21% स्टूडेंट्स पास हुए।
- कॉमर्स स्ट्रीम में 85.22% स्टूडेंट्स पास हुए।
- आर्ट स्ट्रीम में 82.11% स्टूडेंट्स पास हुए।
इन वेबसाइट्स पर भी देख सकते हैं रिजल्ट
- www.keralaresults.nic.in
- www.dhsekerala.gov.in
- www.results.itschool.gov.in
- www.cdit.org
- www.examresults.kerala.gov.in
- www.prd.kerala.in
- www.results.nic.in
- www.educatinkerala.gov.in
ऐसा था पिछले साल का रिजल्ट
- 2017 में क्लास 12th का रिजल्ट 83.37% रहा था जो 31 मई को आया था।
- साइंस स्ट्रीम में 1,82,285 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे जिसमें से 1,57,218 स्टूडेंट्स पास हुए थे।
- ह्यूमैनिटी स्ट्रीम में 71,586 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे जिसमें से 54,624 स्टूडेंट्स पास हुए थे।
- कॉमर्स स्ट्रीम में 1,11,268 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे जिसमें से 93,420 स्टूडेंट्स पास हुए थे।

Next News
गुजरात बोर्ड: 12th साइंस और GUCET के रिजल्ट डिक्लेयर, ऐसे करें चेक
गुजरात बोर्ड ने गुरुवार सुबह 12th साइंस और कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के रिजल्ट जारी कर दिए। इस साल 12th में 73% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
हरियाणा बोर्ड: 12th का रिजल्ट घोषित, ऐसे कर सकते हैं चेक
हरियाणा बोर्ड के 12th के एग्जाम 7 मार्च से शुरू हुए थे, जिसमें 2 लाख 40 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।