ISCE: 10वीं-12वीं के रिजल्ट घोषित, ओवरऑल पासिंग परसेंटेज- 96.21%
एजुकेशन डेस्क। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) आज 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट घोषित हो चुके हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशयल वेबसाइट cisce.org पर चेक कर सकेंगे। इस साल 10वीं और 12वीं क्लास में करीब 2,66,011 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org को ओपन करें।
- यहां 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जानने के लिए 'रिजल्ट' की लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर डालें।
- रोल नंबर एंटर करते ही आपके सामने रिजल्ट आ जाएगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सेव बटन पर क्लिक करें।
- स्टूडेंट्स चाहें तो रिजल्ट का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।
कब हुए थे एग्जाम?
- ICSE बोर्ड यानी 10वीं क्लास के एग्जाम 26 से 28 मार्च 2018 को हुए थे।
- वहीं ISC बोर्ड यानी 12वीं क्लास के एग्जाम 7 फरवरी से 2 अप्रैल 2018 को हुए थे।
इन वेबसाइट्स पर भी देख सकते हैं रिजल्ट
- examresults.net
- results.nic.in
- cisce.azurewebsites.net
SMS के जरिए ऐसे करें रिजल्ट चेक
- स्टूडेंट्स को एसएमएस में ICSE या ISC के साथ 7 नंबर का युनिक आईडी कोड को टाइप करके 09248082883 पर भेजना होगा।
इस साल पासिंग मार्कस में कटौती
- इस साल काउंसिल की तरफ से ICSE 10वीं में पासिंग मार्क्स को 35 से घटाकर 33 कर दिया है। वहीं ISC 12वीं में पासिंग मार्क्स को 40 से 35 कर दिया है।
2017 में ऐसा रहा था रिजल्ट
- पिछले साल 10वीं क्लास में 98.58 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए थे।
- जबकि 12वीं क्लास में 96.56 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए थे।
इस साल इतने स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए
- इस साल 10वीं और 12वीं क्लास में कुल 2,66,011 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे।
- 10वीं क्लास में कुल 1,84,253 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे।
- 12वीं क्लास में कुल 81,758 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे।

Next News
वर्ल्ड रोबोट ओलंपियाड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ये है पूरी प्रोसेस
वर्ल्ड रोबोट ओलंपियाड में 12 से लेकर 19 साल तक के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं।
दैनिक भास्कर समर कैंप आज से, ऑन द स्पॉट होंगे रजिस्ट्रेशन
कुछ कोर्सेज में ही जगह खाली, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश