IIT JEE: NIRF की रैंकिंग में IIT मद्रास है टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट, टॉप 10 में शामिल हैं 8 IITs
एजुकेशन डेस्क। इंजीनियरिंग फील्ड में कॅरियर बनाने वालों के लिए देश की आईआईटीज में एडमिशन लेना ही सबसे बड़ा सपना होता है। यह सपना तब और मजबूत होता है जब ड्रीम आईआईटी टॉप 10 में शामिल हो। स्टूडेंट्स के इसी सपने को और बड़ी उड़ान देती है NIRF की रैंकिंग। इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स की रैंकिंग भी कुछ खास पैरामीटर्स के बेस पर होती है।
मद्रास ने मारी बाजी
अगर आप भी इस साल जेईई एग्जाम दे रहे हैं तो आईआईटीज में एडमिशन की कोशिश तो आपकी भी होगी। रैंकिंग के अनुसार आईआईटी मद्रास टॉप पर है, वहीं अन्ना यूनिवर्सिटी और आईसीटी मुंबई दो नॉन इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स भी इस लिस्ट में शामिल हुए हैं। आईआईटी खड़गपुर को देश में आर्किटेक्चर का बेस्ट इंस्टीट़्यूट है।
NIRF के अनुसार टॉप 10 इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट हैं
IIT मद्रास
IIT बॉम्बे
IIT दिल्ली
IIT खड़गपुर
IIT कानपुर
IIT रूड़की
IIT गुवाहाटी
अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई
IIT हैदराबाद
इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी मुंबई
इन पैरामीटर्स पर होती है NIRF की रैंकिंग
- टीचिंग
- लर्निंग और रिसोर्स
- रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस
- ग्रेजुएशन आउटकम्स
- आउटरीच और इंक्लूसिविटी
- परसेप्शन

Next News
IIT-JEE Main का रिजल्ट डिक्लेयर, इस बार की 10 बड़ी बातों से समझें ट्रेंड्स
शुरू के 6 टॉपर्स ने 360 में से 350 नंबर हासिल किए।
JEE Mains result: नांदेड़ के पार्थ को तीसरी रैंक, बनना चाहते हैं कम्प्यूटर इंजीनियर
महाराष्ट्र के नांदेड के रहने वाल पार्थ लथुरिया कोटा में रहकर तैयारी कर रहे हैं और आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर इंजीनियरिंग करना चाहते हैं।