आईआईटी में सबसे ज्यादा ड्रॉपआउट स्टूडेंट्स, लेकिन पहले से काफी हालत सुधरी
भारत के IITऔर IIM जैसे सर्वश्रेष्ठ संस्थान से पढ़ाई बीच में ही छोडने वाले की संख्या में कमी देखने को मिल रही है। भारत के सभी IIT से 2014-15 में जहां 1126 छात्रों नें संस्थान बीच में ही छोड़ दिया था ,वही 2015-16 में सिर्फ 656 छात्रों नें ही पढ़ाई बीच में छोडी। वही भारत के IIM जैसे संस्थान में भी जहां 2014-15 में 6 छात्रों में ड्रॉपआउट लिया था तो 2015-16 में सिर्फ 3 ही छात्रों नें संस्थान छोड़ा ।

Next News
भारत की मेट्रो सिटीज में सामान्य दूरी तय करने में 149% ज्यादा समय लगता है
1.43 लाख करोड़ का नुकसान हर सालल होता है टैफिक जाम से
भारतीय एयरलाइंस में सबसे ज्यादा वुमन पायलट्स, विदेशी कंपनियां काफी पीछे
भारत में 12% वुमन पायलट, वैश्विक एवरेज 5% का