CGBSE: 10th-12th के रिजल्ट का एनालिसिस, इस साल भी लड़के टॉपर
एजुकेशन डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट एजुकेशन बोर्ढ (CGBSE) ने बुधवार को 10th और 12th क्लास के रिजल्ट जारी कर दिए। इस साल 10th बोर्ड में 68.04% स्टूडेंट्स पास हुए, जबकि 12th बोर्ड में 77% स्टूडेंट्स पास हुए। पिछले साल के मुकाबले इस साल के रिजल्ट में बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं अगर छत्तीसगढ़ बोर्ड के रिजल्ट का एनालिसिस किया जाए, तो इस साल भी दोनों क्लासेस में लड़कों ने टॉप किया। हालांकि पासिंग परसेंटेज के मामले में लड़कियां, लड़कों से आगे रहीं। इस साल लड़कों का पासिंग परसेंटेज 66% रहा, जबकि 69.40% लड़कियां पास हुईं। बता दें कि ये पहली बार था जब छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10th और 12th क्लास का रिजल्ट एकसाथ डिक्लेयर किया।
10th क्लास के ये रहे टॉपर
- योगेश सिंह चौहान : 98.33%
- मानसी मिश्रा : 98%
- अनुराग दुबे : 97.67%
12th क्लास के ये रहे टॉपर
- शिवकुमार पांडे : 98.40%
- संध्या कौशिक : 97.40%
- शुभम गंधर्व और शुभम कुमार गुप्ता : 97.20%
छत्तीसगढ़ बोर्ड: 10th-12th के रिजल्ट डिक्लेयर, ऑनलाइन ऐसे करें चेक
10th-12th क्लास का पासिंग परसेंटेज
- 10th क्लास का ओवरऑल पासिंग परसेंटेज 68.04% और 12th क्लास का 77% रहा।
- पिछले साल 10th क्लास में 61.04% स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि 12th क्लास में 76.36% स्टूडेंट्स पास हुए थे।
- दोनों ही क्लासेस में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज लड़कों के मुकाबले ज्यादा रहा। लड़कों का पासिंग परसेंटेज जहां 66% रहा, वहीं लड़कियों का 69.40% रहा।
पिछले दो सालों से लड़के टॉपर
- इस साल भी 10th और 12th क्लास में लड़कों ने ही टॉप किया। इस साल 10th के योगेश सिंह चौहान और 12th के शिवकुमार पांडे टॉपर रहे।
- वहीं पिछले साल 98.17% के साथ चेतन अग्रवाल ने 10th में और 98.60% के साथ देवेंद्र कुमार ने 12th क्लास में टॉप किया था।

Next News
हिमाचल बोर्ड: प्रीतांजलि-अन्वीक्षा टॉपर, 690 मार्क्स के साथ दोनों को फर्स्ट रैंक
हिमाचल बोर्ड 10th की दोनों टॉपर मंडी से हैं। इस बार 10th का रिजल्ट 63.39% रहा। जबकि पिछली बार का रिजल्ट 2018 से ज्यादा यानी 67.15% था।
गुजरात बोर्ड: 12th साइंस और GUCET के रिजल्ट डिक्लेयर, ऐसे करें चेक
गुजरात बोर्ड ने गुरुवार सुबह 12th साइंस और कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के रिजल्ट जारी कर दिए। इस साल 12th में 73% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।