AP EdCET: डिग्री कोर्स के लिए क्वालिफाई हुए एस्पिरेंट्स डिक्लेयर हुआ रिजल्ट
एजुकेशन डेस्क। टीचर बनने की तमन्ना रखने वाले एस्पिरेंट्स का इंतजार बुधवार को खत्म हुआ। जब AP EdCET का रिजल्ट डिक्लेयर किया गया। आंध्रप्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन की तरफ से वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी AP EdCET एग्जाम कंडक्ट कराती है। इस एग्जाम के लिए एस्पिरेंट्स को बैचलर डिग्री कम्पलीट करना जरूरी होता है। इस एंट्रेन्स टेस्ट में पास आउट स्टूडेंट्स ही आंध्र प्रदेश के कॉलेजों में होने वाले दो साल की बैचलर इन एजुकेशन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
37 है पासिंग स्कोर
आंध्र प्रदेश एजुकेशन कॉमन एंट्रेन्स टेस्ट 19 अप्रैल को हुआ था। जिसका रिजल्ट का 25 अप्रैल को डिक्लेयर हुआ। इस एंट्रेन्स एग्जाम के क्वालिफाइंग मार्क्स SC/ST को मिलाकर 37 आउट ऑफ टोटल मार्क्स था। एस्पिरेंट्स ने 2 घंटे चले एग्जाम में 150 क्वेश्चन् काे साॅल्व किया था।
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देखने इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें
- अब AP EdCET रिजल्ट 2018 पर क्लिक करें।
- ओपन हुए नए पेज पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ लिखें।
- सबमिट करने पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें।
इसके अलावा एस्पिरेंट्स अपना रैंक कार्ड भी देख सकते हैं
- रैंक कार्ड प्रोसेस के लिए इस लिंक को ओपन करें
- अब view your rank card 2018 पर क्लिक करें।
- नया पेज ओपर होगा, इस पर हॉल टिकट नंबर, रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ भरें।
- सबमिट करने पर रैंक कार्ड ओपन हो जाएगा, इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

Next News
UP Board : 29 अप्रैल को आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
6 फरवरी से 11 मार्च के बीच हुए 10वीं और 12वीं के एग्जाम का रिजल्ट upresults.nic.in पर देखा जा सकेगा।
UP B.Ed 2018: नतीजे घोषित, आॅनलाइन ऐसे करें चेक
लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 11 अप्रैल को आयोजित हुए बीएड जॉइंट एंट्रेंस 2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया है।