AIIMS: 26-27 मई को एग्जाम, पेन-पेपर-बॉटल लाने पर भी मनाही
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में एमबीबीएस कोर्स के लिए एग्जाम 26 और 27 मई को होंगे। इस एग्जाम के जरिए AIIMS की 807 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। एग्जाम से पहले AIIMS ने अखबारों में एक विज्ञापन के जरिए स्टूडेंट्स के लिए कुछ महत्वपूर्ण सलाह या गाइडलांस जारी की है, जिसे हर स्टूडेंट्स को फॉलो करना है।
AIIMS ने स्टूडेंट्स को दी ये सलाह
- इंस्टीट्यूट ने स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करें और एग्जाम डेट, सेंटर और टाइम जरूर चेक करें।
- इसके साथ ही स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता एग्जाम से पहले ही सेंटर पर विजिट करें और लोकेशन व समय पर पहुंचने के लिए पहले ही साधनों का पता कर लें।
AIIMS ने जारी की ये गाइडलाइंस
- AIIMS ने साफ किया है कि एडमिड कार्ड में जो रिपोर्टिंग टाइम दिया है, उसी के अनुसार सेंटर्स पर रिपोर्ट करें। रिपोर्टिंग टाइम क्लोज होने के बाद किसी भी स्टूडेंट्स को एंट्री नहीं दी जाएगी।
- फिजिकल डिसएबिलिटी वाले कैंडिडेट्स एग्जाम सेंटर्स पर जल्दी रिपोर्ट करें।
- कैंडिडेट्स को अपने साथ एडमिट कार्ड और वैलिड फोटो आईडी प्रूफ की ओरिजनल कॉपी ही ले जानी है।
- हालांकि एग्जाम के लिए AIIMS ने किसी तरह का ड्रेस कोड जारी नहीं किया है, लेकिन क्लिप, बैंड, हैट, कैप, स्कार्फ, गॉगल, थिक सोल फुटवियर और बड़ी बटन वाली शर्ट-टीशर्ट पहनकर आने पर मनाही है।
- साथ ही किसी भी तरह की जूलरी पहनने पर पाबंदी है। इसके अलावा मोबाइल फोन, रिस्टवॉच या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाना है। इसके साथ ही पेन, पेपर, बुक, बॉटल आदि लाने पर भी पाबंदी है।
से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexam.org पर लॉग ऑन करें।
- 'एम्स एमबीबीएस एडमिट कार्ड 2018' लिंक पर क्लिक करें।
- अपना आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन बटन पर क्लिक करें।
- इतना करते ही एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
दो दिन और दो शिफ्ट में होगा एग्जाम
- एम्स एमबीबीएस 2018 की प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी, कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के रूप में यह एग्जाम लिया जाएगा। एग्जाम 27 और 28 मई को एम्स द्वारा लिया जाएगा।
- एग्जाम को दो शिफ्ट में रखा गया है। मॉर्निंग शिफ्ट 9:00 से 12:30 बजे और दोपहर शिफ्ट 3:00 से शाम 6:30 बजे की है। एम्स परीक्षा देश भर के 171 सेंटर्स में आयोजित की जाएगी।
एग्जाम के जरिए मिलेगा एडमिशन
- मेडिकल के छात्रों के लिए एम्स हर साल ऑल इंडिया लेवल पर MBBS कोर्स एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करता है।
- इस एग्जाम से उम्मीदवारों को दिल्ली, पटना, भोपाल, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटुर और नागपुर कैंपस में एडमिशन दिया जाता है।
बायो में 12th पास स्टूडेंट्स कर सकते हैं अप्लाय
- इस एग्जाम में 12वीं पास के वो उम्मीदवार भाग ले सकते हैं, जिन्होंने अंग्रेजी, फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी से पढ़ाई की है और इसमें 60 फीसदी अंक होने जरूरी है। इस एग्जाम के लिए अप्लाय करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए।
807 सीट्स के लिए होगा एग्जाम
- एम्स एमबीबीएस 2018 प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को नौ अलग-अलग एम्स संस्थानों में 807 सीटों के लिए एग्जाम लिया जा रहा है। एम्स नई दिल्ली में 107 सीटें हैं, जबकि भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, पटना, रायपुर और ऋषिकेश में 100-100 सीटें हैं। दो नए एम्स नागपुरी और गुंटूर के लिए 50-50 सीटें ही हैं।
कितनी है आरक्षित सीटें
- एम्स में सामान्य वर्ग के लिए 400, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 215, एससी वर्ग के लिए 119, एसटी वर्ग के लिए 64 तथा पीएच वर्ग के लिए 40 सीटें आरक्षित है हालांकि ओपन राउंड में यह सभी सीटें इंटर कंवर्टेबल है यानी कि एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग की सीटों पर योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने पर सामान्य वर्ग को स्थानांतरित कर दी जाती है।
AIIMS की तरफ से जारी पूरा विज्ञापन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

Next News
NEET 2018: एग्जाम शुरू,13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स हुए शामिल
परिक्षा खत्म होने के कुछ समय बाद ही जारी होगी आंसर-की
NEET: आंसर-की हुई अपलोड, 27 मई तक करें चैलेंज, यह है प्रोसेस
कैंडिडेट्स आंसर-की को ऑनलाइन चैलेंज कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें हर आंसर पर 1000 रुपए फीस देनी होगी।