13 बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका, 25 हजार तक मिलेगा स्टाइपेंड
एजुकेशन डेस्क। फरेरो, प्रैक्सिस ग्लोबल अलायंस , इम्पैक्ट फायर एंड, सेफ्टी एप्लायंसेज जैसी 13 बड़ी कंपनियां देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग योग्यता और स्पेशलाइजेशन वाले स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप का मौका दे रही है। इन कंपनियों में स्टूडेंट्स को 25 हजार रुपए तक का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। कैंडिडेट इन कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
1. कस्टमर सपोर्ट (टेक्निकल)
कंपनी - अर्टिफाई
कहां - अहमदाबाद, दिल्ली, इंदौर, पुणे, जयपुर
स्टाइपेंड - 17,000-25,000 रुपए प्रति माह
एप्लीकेशन लिंक - internshala.com/i/11409
आवेदन की अंतिम तिथि - 26 मई, 2018
2. बिज़नेस डेवलपमेंट
कंपनी - इम्पैक्ट फायर एंड सेफ्टी एप्लायंसेज
कहां - इंदौर, मुंबई, भोपाल
स्टाइपेंड - 5,000-8,000 रुपए प्रति माह
यहाँ आवेदन करे - internshala.com/i/11410
आवेदन की अंतिम तिथि - 27 मई, 2018
3. कंटेंट राइटिंग
कंपनी - फिजिक्स इंटीट्युविली
कहां - वर्क फ्रॉम होम
स्टाइपेंड - 5,000-10,000 रुपए प्रति माह
एप्लीकेशन लिंक - internshala.com/i/11423
आवेदन की अंतिम तिथि - 28 मई, 2018
4. बिज़नेस डेवलपमेंट
कंपनी - लोकु टेक्नोलॉजीस
कहां - दिल्ली, पटना
स्टाइपेंड - रु 5,000-8,000 रुपए प्रति माह
एप्लीकेशन लिंक - internshala.com/i/11417
आवेदन की अंतिम तिथि - 27 मई, 2018
5. अकाउंट्स
कंपनी - कोंसम
कहां - पटना
स्टाइपेंड - रु 5,000-8,000 रुपए प्रति माह
एप्लीकेशन लिंक - internshala.com/i/11418
आवेदन की अंतिम तिथि - 26 मई, 2018
6. सोशल मीडिया मार्केटिंग
कंपनी - वेरीडस्ट्रोक्स
कहां - इंदौर, जयपुर
स्टाइपेंड - 2,000-6,000 रुपए प्रति माह
एप्लीकेशन लिंक - internshala.com/i/11412
आवेदन की अंतिम तिथि - 25 मई, 2018
7. ऑपरेशंस
कंपनी - फरेरो
कहां - पुणे
स्टाइपेंड - 5,000 रुपए प्रति माह
एप्लीकेशन लिंक - internshala.com/i/11420
आवेदन की अंतिम तिथि - 25 मई, 2018
8. मार्केट रिसर्च - ऑन फील्ड
कंपनी - प्रैक्सिस ग्लोबल अलायंस
कहां - अहमदाबाद, दिल्ली, पुणे, जयपुर
स्टाइपेंड - 5,000 रुपए प्रति सप्ताह
एप्लीकेशन लिंक - internshala.com/i/11407
आवेदन की अंतिम तिथि - 28 मई, 2018
9. मार्केटिंग
कंपनी - गैजेटवुड ई-सर्विसेस
कहां - अहमदाबाद, इंदौर
स्टाइपेंड - 5,000 रुपए प्रति माह
एप्लीकेशन लिंक - internshala.com/i/11415
आवेदन की अंतिम तिथि - 28 मई, 2018
10. मार्केटिंग
कंपनी - श्रीतंत्रांश
कहां - अहमदाबाद, इंदौर, जयपुर, भोपाल
स्टाइपेंड - 5,000 रुपए प्रति माह
एप्लीकेशन लिंक - internshala.com/i/11411
आवेदन की अंतिम तिथि - 26 मई, 2018
11. इंटरनेशनल बिज़नेस डेवलपमेंट
कंपनी - व्हाईबेरी इंफोसिस्टम
कहां - इंदौर
स्टाइपेंड - 4,000 रुपए प्रति माह
एप्लीकेशन लिंक - internshala.com/i/11414
आवेदन की अंतिम तिथि - 28 मई, 2018
12. माइस ऑपरेशंस
कंपनी - थॉमस कुक इंडिया
कहां - इंदौर
स्टाइपेंड - 3,500 रुपए प्रति माह
एप्लीकेशन लिंक - internshala.com/i/11402
आवेदन की अंतिम तिथि - 25 मई, 2018
13. ऑपरेशंस
कंपनी - एम पी हीट ट्रांसफर्स
कहां - वर्क फ्रॉम होम
स्टाइपेंड - 3,500 रुपए प्रति माह
एप्लीकेशन लिंक - internshala.com/i/11424
आवेदन की अंतिम तिथि - 28 मई, 2018

Next News
विदेश मंत्रालय में इंटर्नशिप का मौका, केवल तीन सीट्स खाली
जो कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहते हैं वे 20 मई 2018 को शाम 5 बजे तक ही कर सकते हैं
IDBI इंश्योरेंश के साथ बिजनेस डेवलपमेंट में करें इंटर्नशिप, जानें अन्य ऑप्शन
बिजनेस डेवलपमेंट, डेटा कलेक्शन एंड एनालिसिस, यूआई/यूएक्स डिजाइन में इंटर्नशिप करने के लिए अप्लाय करें